Munaf Patel : Story of Unsung hero who helped Team India to Win 2011 Cricket World Cup|वनइंडिया

2020-07-12 3,153

Munaf Patel, born July 12, 1983, is an Indian pacer who was once touted to be the fastest bowler in India. Munaf was born in Ikhar, a farming village of barely 8,000 people near Bharuch in Gujarat. While Gujarat and Baroda were both vying for Munaf’s services, he was approached by Tendulkar to play for Mumbai. Munaf had to wait till 2006 before making his Test debut. But when he finally debuted. Munaf was the unsung hero of India’s ICC Cricket World Cup 2011 title victory. Munaf was India’s third-highest wicket-taker in the tournament with 11 scalps.

मुनाफ पटेल, भारत का वो चमकता सितारा जो बदलते वक्त के साथ कहीं गुम हो गया. मुनाफ पटेल भारतीय टीम के हीरो रहे. 2011 विश्व कप जीत के हीरो रहे. लेकिन, उन्हें कभी उस तरीके से तवज्जो नहीं दिया गया. जिनपर उनका हक था. कुछ दिन पहले अजय जडेजा ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट में अगर किसी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा अंडररेट किया गया तो वो मुनाफ पटेल है. उनके योगदान को कभी ज्यादा महत्व नहीं दिया गया. पर 2011 क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली टीम का वो अहम हिस्सा रहे और उन्होंने खिताब जीताने में अहम भूमिका भी निभाई. ज्यादा आगे नहीं जाते हैं और थोड़ी बात मुनाफ पटेल की शुरूआती जिंदगी का करते हैं.

#MunafPatel #Munaf #TeamIndia